सीएम योगी बोले- सपा, बसपा ने युवाओं के हाथ में दिया तमंचा, BJP ने टैबलेट

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस ने अपने शासन काल में युवाओं के हाथों में तमंचे थमाए थे, जबकि उनकी सरकार युवा शक्ति को टैबलेट से लैस कर रही है।

महराजगंज शहर के निर्माणाधीन मंडी परिसर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये योगी ने कहा कि पहले व्यापारी झुक कर चलते थे और गुंडे माफिया सीना तान कर चलते थे मगर अब हालात बिल्कुल विपरीत हैं। आज व्यापारी सीना तान कर चलते हैं, जबकि गुंडे माफिया के गले में पट्टा पड़ गया है। वह झुक कर चलते हैं। नगरों को सुरक्षित बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यूपी का नौजवान आज गर्व के साथ कह सकता है कि मैं यूपी के महराजगंज का हूं। पहले युवाओं को पहचान छिपानी पड़ती थी। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का मान बढ़ रहा है। लोग आशा भरी निगहों भारत की ओर से देख रहे हैं।

सुडान में फंसे लोग वापस आए। यह पीएम मोदी के द्वारा ही संभव हो पाया है। इंसेफलाइटिस से मौतें होती थी। किसी ने ध्यान नहीं दिया। सपा, बसपा, कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया। भाजपा सरकार ने इंसेफलाइटी को समाप्त कर दिया।”

Get real time updates directly on you device, subscribe now.