BYJU’S के बेंगलुरु स्थित 3 ठिकानों पर पड़ा ED का छापा, जानिए क्या है कारण

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म बायजूस के मालिक रवींद्रन बायजू के बेंगलुरु स्थित 3 ठिकानों पर छापेमारी की है, वहीं इस छापेमारी से हड़कंप मच गया है। इस छापेमारी में ईडी को 28000 करोड़ रुपए के एफडीआई का रिकॉर्ड मिला है, बता दें कि ईडी ने यह कार्रवाई शनिवार को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत की है।

बता दें कि रवींद्रन बायजू की कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ को ईडी ने हाल में ही कई समन भेजे थे। दूसरी ओर कंपनी ने इन समन को अनदेखा करते हुए किसी तरह का जवाब नहीं दिया, ईडी ने रवींद्रन बायजू और उनकी कंपनी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। इसके साथ ही इस छापेमारी में ईडी ने कई डिजिटल डेटा समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए हैं।

बात करें इस छापेमारी की तो इस छापेमारी में ईडी ने यह भी पाया है कि बायजूस के नाम से ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म चलाने वाली कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी ने साल 2011 से 2023 के बीच 28000 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) हासिल किया था, इसके साथ ही कंपनी ने FDI के नाम पर कई देशों में 9754 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे।

Also Read: बेटियों के भविष्य को इस स्कीम के जरिये रखें सुरक्षित, जानें इसके बारे में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.