‘जमीन पर आइए, मुकाबला करिए’, ओवैसी की राहुल गांधी को चुनौती

Sandesh Wahak Digital Desk: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सासंद राहुल गांधी को खुली चुनौती दे डाली है।

ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी से वायनाड सीट को छोड़ मैंरे खिलाफ हैदराबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़े। हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि वायनाड छोड़िए और शेरवानी-काली टोपी वाले से मुकाबला करिए।

इस मौके पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती है। यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई थी। जमीन पर आइए, मुकाबला करिए, मैं तैयार हूं। दो-दो हाथ करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक 16-17 सितंबर को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान राहुल ने ओवैसी पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया था। जिसपर ओवैसी ने पलटवार किया है।

इसके साथ ही ओवैसी ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि संसद में बीजेपी का एक सांसद एक मुस्लिम सांसद को गाली देता है। लोग कह रहे हैं संसद में नहीं बोलना चाहिए था। उनकी जुबान खराब थी, वह दिन दूर नहीं जब देश की संसद में किसी मुस्लिम की मॉब लिंचिंग होगी।

Also Read : ‘लव जिहाद’ और धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चलाएगा संघ, मोहन भागवत बोले-…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.