भारत की ताकत हुई अब दोगुनी, वायुसेना में शामिल हुआ C-295 एयरक्राफ्ट

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय वायुसेना की ताकत अब दोगुनी हो गई है, जहाँ आज वायुसेना का पहला सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट औपचारिक तौर पर वायुसेना में शामिल कर लिया गया। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एक समारोह में ये विमान एयरफोर्स को सौंपा।

इसके साथ ही राजनाथ सिंह आज भारत ड्रोन शक्ति 2023 का भी उद्घाटन करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार पहला प्रोग्राम सी-295 को औपचारिक रूप से एयरफोर्स में शामिल करने का था, वहीं यह विमान स्पेन से 6 हजार 854 किलोमीटर की दूरी तय करके 20 सितंबर को ही वडोदरा में पहुंचा। वहीं आज यह एयरक्राफ्ट वडोदरा से उड़ान भरके हिंडन एयरबेस पर पहुंचा।

दूसरी ओर इस एयरक्राफ्ट की सबसे खास बात यह है कि एयरक्राफ्ट एक किलोमीटर से भी छोटे रनवे से उड़ान भर सकता है। जबकि लैंडिग के लिए तो इसे केवल 420 मीटर का रनवे ही चाहिए। जहाँ इसका मतलब ये है कि अभी दुर्गम पहाड़ी इलाकों और आयलैंड पर भी एयरफोर्स सीधे सैनिकों को उतार पाएगी।

वहीं यह विमान आत्मनिर्भर भारत की पहचान बनने जा रहा है। अभी तक इस विमान को कंपनी एयरबस बनाती है लेकिन अब इसे भारत में ही बनाया जाएगा। सरकार ने दो साल पहले 21 हजार 935 करोड़ रुपए में 56 सी-295 एयरक्राफ्ट खरीदने का समझौता एयरबस स्पेस एंड डिफेंस कंपनी के साथ किया था।

Also Read: ‘जमीन पर आइए, मुकाबला करिए’, ओवैसी की राहुल गांधी को चुनौती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.