बीजेपी नेता आलोक शर्मा के विवादित बयान, कहा- आप हमें वोट मत दें, लेकिन…

Sandesh Wahak Digital Desk : विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता लगातार एक धर्म विशेष को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं। ऐसे में बीजेपी नेता आलोक शर्मा का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को रतलाम के जावरा पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने भी मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि जावरा के मुस्लिम भाइयों हमें वोट मत देना, पर वोट डालने भी मत जाना।

दरअसल, आलोक शर्मा जावरा में कार्यकर्ता समेलन को संबोधित कर थे। तभी उन्होंने कहा कि जावरा के मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं कि तुम वोट तो दोगे नहीं मियां, वोट मत देना.. पर दिल से स्वीकार तो करो कि जिस मकान में तुम रह रहे हो ये मकान प्रधानमंत्री की योजना में मिला है। वहीं जब उनकी नजर मीडिया के कैमरे पर पड़ी तो वो कैमरा बंद करा दिया।

बीजेपी नेता और पूर्व महापौर आलोक शर्मा के बयान पर सियासत तेज हो गई है। बता दें कि, मुस्लिम मतदाताओं को लेकर आलोक शर्मा ने कहा है कि, आप हमें वोट तो दोगे नहीं, इसलिए वोट डालने ही मत जाना।

अब इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी नेता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अल्पसंख्यक मतदाताओं को धमकाने और उनके मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह को इस संबंध में पत्र लिखते हुए बीजेपी नेता आलोक शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

Also Read : UP Politics: ओम प्रकाश राजभर व दारा सिंह चौहान को देनी होगी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.