अब सस्ती प्याज ऑनलाइन बेचेगी सरकार, ऐसे कर सकते हैं खरीद

Sandesh Wahak Digital Desk: इन दिनों प्याज की महंगी कीमतों ने आम जनता को रुलाना शुरू कर दिया है लेकिन सरकार प्याज की महंगाई रोकने के लिए चोटी से एड़ी तक का जोर लगा रही है। वहीं हाल ही में सरकार ने ऐलान किया है कि महंगाई रोकने के लिए ऑनलाइन ई-कॉमर्स के जरिए उचित कीमत यानि सस्ते दामों पर प्याज बेचेगी।

सरकार के इस कदम से आम जनता को काफी राहत मिलेगी इसके अलावा केंद्र सरकार ने बफर स्टॉक से प्याज बेचना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार सरकार के पास 3 लाख टन प्याज का भंडार है, जिसे बाजार में जारी करने के बाद प्याज की कीमतों में गिरावट आ सकती है। बता दें बाजार में इस समय प्याज की कीमतें 50-60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं, ऐसे में जिन राज्यों में प्याज के दाम बढ़े हैं सरकार वहां ई-कॉमर्स के जरिए सस्ते दाम में बेचेगी।

जानकारी के अनुसार सरकार ऑनलाइन ONDC जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सस्ते दामों में प्याज बेच सकती है, जहाँ हाल ही में सरकार ने टमाटर की महंगाई को रोकने के लिए उन्हें ONDC पर बेचना शुरू किया था। इसके साथ ही राज्य सहकारी समितियों और सरकारी निगमों की होलसेल दुकानों के जरिए भी लोगों को सस्ती कीमतों पर प्याज बेचने की व्यवस्था की जा रही है, इसके साथ ही बाजार में महंगाई के चलते सरकार इन बफर प्याजों की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी की जाएगी।

जब देश में आटे की कीमतें बेतहाशा बढ़ गईं, तो सरकार ने गेहूं का बफर स्टॉक जारी कर दिया, यही तरीका प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए लागू किया जायेगा।

Also Read: नये रंग-रूप में नजर आएंगे एअर इंडिया के विमान, बदल गया लोगो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.