Corona virus Cases: कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर सरकार, 13 फीसदी बढ़े एक्टिव केस

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में यूपी के लखनऊ में कोरोना वायरस से कल एक मौत भी हो चुकी है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देश में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 फीसदी मामले बढ़े हैं।

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) के 6050 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की शुक्रवार को जारी रोजाना रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है। नए मामलों में वृद्धि के साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28,303 पहुंच गई है।

नए मामलों में वृद्धि के साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 28,303 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों में 13 फीसदी का उछाल देखा गया है। इसके पहले गुरुवार को 5,335 नए कोरोना मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते 14 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से देश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 943 हो गई है। शुक्रवार को जारी डाटा के मुताबिक देश में अब तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 85 हजार 858 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें :- Manish Sisodia ने जेल से जनता को लिखा पत्र, पीएम मोदी पर लगाया ये गंभीर आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.