Manish Sisodia ने जेल से जनता को लिखा पत्र, पीएम मोदी पर लगाया ये गंभीर आरोप

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क: आबकारी नीति मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें अभी कम नहीं हुईप्र हैं। ऐसे में दिल्ली के शिक्षा मंत्री रह चुके मनीष सिसोदिया ने जेल से जनता को एक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाया है। सिसोदिया ने देशवासियों को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा का महत्व नहीं समझते हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया (Manish Sisodia) का पत्र ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा ‘मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम चिट्ठी लिखी है-प्रधानमंत्री का कम पढ़ा-लिखा होना देश के लिए बेहद ख़तरनाक है। मोदी जी विज्ञान की बातें नहीं समझते। मोदी जी शिक्षा का महत्व नहीं समझते। पिछले कुछ वर्षों में (उन्होंने) 60,000 स्कूल बंद किए। भारत की तरक्की के लिए पढ़ा-लिखा प्रधानमंत्री होना ज़रूरी है’।

सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा, देश की तरक्की के लिए प्रधानमंत्री का पढ़ा लिखा होना जरूरी है। सिसोदिया ने अपनी चिट्ठी में लिखा, पीएम जब यह बात कहते हैं कि गंदी नाली से गैस निकाल कर चाय बनाई जा सकती है तब मेरा दिल बैठ जाता है।

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी को सिसोदिया को अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण व कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें :- फर्जीवाड़ा: शासन को भेजी रिपोर्ट में NHM को गड़बडिय़ों का जिम्मेदार बता रहे UPMSCL के एमडी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.