देश का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से बढ़ा, जानिए क्या है कारण

भारत के लिए एक अच्छी खबर निकल करके सामने आ रही है, जहां देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 अप्रैल को सप्ताह में 1.657 अरब डॉलर बढ़कर 586.41 अरब डॉलर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह यह 6.306 अरब डॉलर बढ़कर 584.755 अरब डॉलर पहुंच गया था।

आरबीआई (RBI) ने आंकड़ों को जारी करते हुये कहा है कि 14 अप्रैल वाले सप्ताह में विदेशी मुद्रा संपत्ति 2.204 अरब डॉलर बढ़कर 516.635 अरब डॉलर पहुंच गई। इसके साथ ही देश का स्वर्ण भंडार 52.1 करोड़ डॉलर घटकर 46.125 अरब डॉलर पर आ गया। इसके साथ ही देश में कुल मांग की स्थिति लचीली बनी हुई है, जो संपर्क-गहन सेवाओं में वापसी से समर्थित है।

बंपर रबी फसल की उम्मीदें, बुनियादी ढांचे पर राजकोषीय जोर, और चुनिंदा क्षेत्रों में कॉर्पोरेट निवेश में पुनरुद्धार अर्थव्यवस्था के लिए आगे आने वाले समय के लिए शुभ संकेत हैं। इसके साथ ही उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-आधारित (सीपीआई) मुद्रास्फीति धीरे-धीरे अप्रैल 2022 में अपने चरम 7.8 प्रतिशत से घटकर मार्च 2023 में 5.7 प्रतिशत हो गई है और 2023-24 की चौथी तिमाही में इसके 5.2 प्रतिशत तक और कम होने का अनुमान है।

अदाणी ट्रांसमिशन को सेबी ने दी मान्यता

अदाणी ट्रांसमिशन लि. को सेबी (SEBI) से आईसीएआई बीआरएसआर बैक टेस्टिंग एक्सरसाइज में योगदान के लिए मान्यता मिली है, जोकि बीआरएसआर को अपनाकर कंपनी बाजार में स्थिरिता के उद्देश्यों, स्थिति और प्रदर्शन को बताना चाहती है। निवेशकों को पारदर्शी जानकारी के आधार पर फैसले लेने के लिए मजबूत बनाया है।

Also Read: Share Market का ये फार्मूला जान लिया तो होंगे मालामाल!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.