योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह बोले विपक्ष ने कराई अतीक की हत्या, ये है कारण

Sandesh Wahak Digital Desk: अतीक-अशरफ हत्या मामले में योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है। धर्मपाल सिंह ने आज शनिवार को कहा कि अतीक अहमद की हत्या विपक्ष ने कराई है, क्योंकि अतीक के जरिए विपक्ष के कई राज खुलने वाले थे। इसलिए ही उन्होंने अतीक की हत्या करा दी।

बता दें कि बीते शनिवार को अतीक अहमद और अशरफ की मेडिकल के लिए ले जाते समय तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज शनिवार को चंदौसी पहुंचे धर्मपाल सिंह ने कहा कि विपक्षी नेताओं के कुछ गंभीर राज अतीक अहमद के पास थे। इनके खुलने के डर से विपक्ष ने अतीक अहमद की हत्या करवा दी।

उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले की सरकारों में पुलिस अधिकारी माफिया अतीक के आतंक के खौफ से अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाते थे। जज अतीक के मामलों की सुनवाई करने से इनकार कर देते थे लेकिन योगी सरकार ने माफिया को ठीक कर दिया।

इससे पहले उन्नाव में अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर धर्मपाल सिंह ने कहा था कि आज अतीक के बेटे असद और उसके अपराधी जो मारे जा रहे हैं, इससे पूरे यूपी में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया में योगी सरकार का मॉडल मशहूर हो रहा है और लोग डिमांड कर रहे हैं कि योगी की तरह सरकार चलाओ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.