Crakk : OTT रिलीज के लिए बदला गया विद्युत की ‘क्रैक’ का क्लाइमेक्स, फिल्म से हटाए गए ये सीन

Movie Crakk OTT Release : बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म ‘क्रैक’ (Movie Crakk) इस साल फरवरी के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से असफल साबित हुई। इसका प्रदर्शन बहुत कमज़ोर रहा। बता दें, फिल्म में विद्युत का एक्शन अवतार, नोरा और अर्जुन रामपाल की एक्टिंग दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पाई। वहीं, अब यह फिल्म OTT प्लेटफार्म पर भी रिलीज हो चुकी है, लेकिन फिल्म को कुछ परिवर्तन के साथ रिलीज किया गया है।

जिन दर्शकों ने पहले ही सिनेमाघरों में यह फिल्म देखी है, उनके लिए भी यह फिल्म OTT रिलीज में कुछ खास होगा। दरअसल, निर्माताओं ने OTT रिलीज के लिए फिल्म के क्लाइमेक्स के सीन को पूरी तरह से बदला है। पूरे 15 मिनट का भाग, जिसमें एक इंटरेस्टिंग मोड़ भी शामिल था, उसे भी हटा दिया गया है। इससे न केवल OTT पर फिल्म का रनटाइम कम हो गया, बल्कि इसके मूल नाटकीय संस्करण में जो अंत था, वह परिवर्तित किया गया है।

निर्देशक आदित्य दत्त ने खुलासा करते हुए बताया कि टीम ने सामूहिक रूप से फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बुरा प्रदर्शन को ध्यान में रखा, जिसके बाद अतिरिक्त क्लाइमेक्स को काटकर हटा देने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि हमने इसे OTT के लिए एक अलग रूप में दिखाया और बस एक छोटे संस्करण में कहानी बताने का का प्रयास किया है।

वहीं, इस फिल्म के सह-निर्माता अब्बास सैय्यद ने बताया है कि वे कभी भी ‘क्रैक’ लंबे कट के फेवर में नहीं थे, लेकिन जब काम शुरू हुआ और इस पर विचार किया गया तो आखिर में बदलाव करना और इसके डिजिटल रिलीज के लिए एक नई कहानी दिखाना बहुत रोमांचक था। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म ठीक उसी समय खत्म होती है, जब अभिनेता विद्यु और अर्जुन रामपाल की लड़ाई का अंत होता है।

यहां तक कि नाटकीय संस्करण के पहले संपादन में भी हम नहीं दिखाना चाहते थे कि विद्युत का फ्लाइट से कूदने का अतिरिक्त भाग बने और फिर जो गाना आता है, वहां इसकी भी कोई ज़रूरत नहीं थी। इस फिल्म की कहानी दो लोगों के बीच खत्म होती है। दर्शक बिना कारण ज्यादा मसाला नहीं देखना चाहते। दृश्यों को बेकार में खींचा गया था, जिसकी जरूरत नहीं थी, इसलिए हमने उन दृश्यों को काटकर छोटा कर दिया।

जिस सीन को डिजिटल संस्करण से काट दिया गया है, उसमें मार्क का रोल निभाने वाले एक्टर बिजय आनंद का सीन दिखाया गया था। उनको इस फिल्म के खलनायक देव के सौतेले पिता के रूप मे दिखाया गया है। खलनायक का रोल अर्जुन रामपाल ने किया था। वहीं फिल्म ‘क्रैक’ (Movie Crakk) के कास्ट की बात करें तो फिल्म में एक्टर विद्युत और नोरा के साथ-साथ अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ विद्युत जामवाल ने अब्बास सैय्यद के साथ मिलकर इस फिल्म को बनाया है। ये फिल्म ‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ एक स्पोर्ट्स फिल्म है, जो आदित्य दत्त ने निर्देशित किया है। बता दे, ये फिल्म दो भाइयों पर बेस्ड है। यह फिल्म 26 अप्रैल को OTT प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी।

Also Read : जाह्नवी कपूर ने अपनी शादी की अफवाहों पर किया खुलासा, केवल दो शब्दों में कह दी पूरी बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.