CSK vs KKR Match: चेन्नई के पास अंकतालिका में टॉपर बनने का मौका, जानिए इस मैच के बारे में

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच राजस्थान-बेंगलुरु के बीच में दोपहर 3:30 बजे खेला जायेगा। फिर दिन का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें कि अब तक खेले गये 6 मुकाबलों में चेन्नई को 2 मैच में हार और 4 मैच में जीत मिली है, ऐसे में चेन्नई पॉइंट्स टेबल में राजस्थान और लखनऊ के साथ 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। अगर CSK ज्यादा मार्जिन से मैच जीत जाती है तो 10 पाॅइंट्स के साथ पहले नंबर पर आ जाएगी।

वैसे टीम में अब तक ऋतुराज गायकवाड, डेवोन काॅनवे और तुषार देशपांडे का परफाॅर्मेंस शानदार रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स अपने आखिरी तीन मुकाबले हार चुका है। अब तक खेले 6 मैचों में कोलकाता को 2 मुकाबलों में ही जीत मिली है।

4 पॉइंट्स के साथ टीम आठवें नंबर पर है। अगर टीम आज जीती तो 6 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर आ सकती है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  में अब तक दोनों टीमों ने आपस में 27 मैच खेले हैं, चेन्नई ने एकतरफा दबदबा दिखाते हुए 17 मैच जीते, वहीं कोलकाता को 9 ही मैचों में जीत मिली। दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा।

Also Read: चंडीगढ़ में IPL खिलाड़ियों की सुरक्षा में हुई चूक, 3 अपराधी गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.