चंडीगढ़ में IPL खिलाड़ियों की सुरक्षा में हुई चूक, 3 अपराधी गिरफ्तार

बड़ा मामला चंडीगढ़ से सामने आ रहा है, जहां IPL के स्टार खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध लग गयी है। बता दें कि जिस होटल में विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी रुके हुए थे, वहां पर तीन हिस्ट्रीशीटरों ने भी कमरे बुक किए हुये थे, जिन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे गैंगस्टर दीपक टीनू का साथी भी शामिल है। दूसरी ओर इन आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे, इसके लिए ही वह इस होटल में रुके हुए थे। इस मामले पर विस्तृत जानकारी देते हुये IT पार्क थाना के SHO रोहताश यादव ने बताया कि सट्‌टेबाजी वाले एंगल पर भी जांच की जा रही है, फिलहाल इन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

वहीं मामला 20 अप्रैल का है, जहां गुरूवार को IS बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था। जिसमें विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB ने जीत दर्ज की थी। वहीं इस मैच के बाद आरसीबी की टीम IT पार्क स्थित होटल ललित में रुकीं, जिनमें भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली समेत अन्य कई नामी खिलाड़ी शामिल थे।

चंडीगढ़ पुलिस को इसी होटल में 3 अपराधियों द्वारा कमरा बुक कराने की गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर IT पार्क थाना SHO, इंस्पेक्टर रोहताश यादव ने रात करीब साढ़े 10 बजे तुरंत पुलिस टीम सहित होटल में छापामारी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Also Read: LSG vs GT Match: गुजरात पर रहेगी लखनऊ को पहली जीत की तलाश, जानिए इस मैच से जुड़ी जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.