CSK Vs PBKS Match: चेन्नई से पार पाना पंजाब के लिए नहीं होगा आसान

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग का 40 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा, वहीं यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। बात करें अगर आकंड़ों की तो चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक पर खेले गए अब तक 6 मुकाबलों में से पंजाब को सिर्फ 2 में जीत मिली है, इसके साथ 4 मैचों में चेन्नई ने बाजी मारी है।

वहीं दोनों टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी, दोनों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जहां चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स ने 32 रन से हराया तो वहीं पंजाब को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 56 रन से शिकस्त दी।

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अब तक आठ मैच खेले हैं, जिनमें उसे पांच में जीत और तीन मैचों में हार मिली। CSK अपना पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार गई थी। टीम के इस समय अभी 10 अंक हैं। इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अब तक आठ मैच खेले हैं, जिनमें उसे चार में जीत और चार मैचों में हार मिली।

Also Read: DC Vs SRH Match: हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी दिल्ली, जानिए इस मैच से जुड़ी जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.