CSK Vs SRH : चेपॉक में पहली जीत पाने के लिए उतरेगी हैदराबाद, आज चेन्नई का पलड़ा भारी

CSK Vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) होंगे, जहां दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा।

वहीं यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जहां टॉस शाम 7:00 बजे होगा।चेन्नई-हैदराबाद इस सीजन दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी, जहां पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

क्या कहते है पुराने आकंड़े | CSK Vs SRH Old Record 

बता दें हेड टु हेड में हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई आगे है, जहां चेन्नई और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 20 IPL मुकाबले खेले गए। इसके साथ ही 14 में चेन्नई और 6 में हैदराबाद को जीत मिली। दोनों टीमें चेन्नई में 4 मैच खेली हैं और सभी में घरेलू टीम CSK को जीत मिली।

वहीं चेन्नई का यह 9वां मैच होगा, CSK पिछले 8 में से 4 मैच जीत चुकी है। 4 हार के बाद 8 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड और शिवम दुबे शानदार बैटिंग कर रहे हैं, जहां दोनों ने 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। गायकवाड 349 रन के साथ CSK के लीड स्कोरर हैं। इसके साथ ही बॉलिंग में मुस्तफिजुर रहमान टॉप पर हैं।

यह है हैदराबाद के टॉप स्कोरर

बता दें हैदराबाद भी आज अपना 9वां मुकाबला खेलेगा, जहां टीम ने 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार से 10 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है। टीम के बल्लेबाज ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासन फॉर्म में हैं। हेड टीम के टॉप स्कोरर हैं। वहीं उन्होंने 7 मैच में 325 रन बनाए हैं, टी नटराजन 12 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकर हैं।

Also Read : तीरंदाजी विश्व कप : भारतीय तीरंदाजों ने मचाया धमाल, 14 साल बाद हासिल की ऐतिहासिक जीत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.