CWC 2023: हार्दिक पंड्या हुए फिट हुए तो कौन होगा टीम से बाहर, इन पर लटकी तलवार

CWC 2023 Update: हार्दिक पंड्या के इंजर्ड होने के बाद टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने बेहतरीन परफॉर्म किया और उनकी कमी महसूस नहीं होने दी, वहीं हार्दिक (Hardik Pandya) के बाहर जाने से सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिला, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रन की अहम पारी खेली। इस पारी ने अगले मुकाबले के लिए टीम में उनकी जगह लगभग पक्की कर दी है।

बता दें हार्दिक लीग स्टेज के मुकाबलों में वापसी नहीं कर सकेंगे, जहाँ फॉर्म को देखते हुए इंडिया का सेमीफाइनल खेलना तय है। वहीं हार्दिक भी सीधे सेमीफाइनल तक ही फिट हो सकेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि हार्दिक जब फिट होंगे, तो उनकी जगह किसे बेंच पर बैठना पड़ेगा। हार्दिक पंड्या 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंजर्ड हुए थे, जिसके बाद वह न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल सके।

वहीं दोनों ही मुकाबलों में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर 6 पर उतरे सूर्या महज 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। अगर हार्दिक फिट होते तो सूर्यकुमार ही बाहर बैठते, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल पिच पर सूर्या ने 49 रन की पारी खेल दी।

इस मैच में वह दोनों टीमों में दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे। ऐसे में उनकी जगह पक्की है। वहीं पिछले 3 मैचों में परफॉर्मेंस के आधार पर श्रेयस को बाहर बैठाना मैनेजमेंट के लिए सबसे आसान रहेगा, लेकिन यहां पेंच यह है कि श्रेयस नंबर-4 पर बैटिंग करते हैं और हार्दिक नंबर-6 पर। अगर श्रेयस बाहर बैठे तो सूर्या या हार्दिक (Hardik Pandya) को ऊपर बैटिंग करनी होगी जो टीम के लिए ज्यादा रिस्की फैसला हो सकता है।

फिलहाल बुमराह टीम के टॉप विकेट टेकर हैं, शमी 2 ही मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में अगर हार्दिक की वापसी पर किसी एक फास्ट बॉलर को बाहर होना पड़ा तो वर्ल्ड कप फॉर्म के लिहाज से मोहम्मद सिराज बाहर हो सकते हैं। सिराज ने इस वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 6 ही विकेट लिए और 5.85 की इकोनॉमी से रन दिए।

Also Read: धोनी खेल सकते हैं IPL 2024! सामने आ रही है बड़ी जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.