Share Market Update: बाजार में दो दिनों की तेजी थमी, सेंसेक्स इतने अंक फिसला

Share Market Update: विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच घरेलू शेयर बाजारों में दो सत्रों से जारी तेजी मंगलवार को थम गई और दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। जानकारी के अनुसार बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 237.72 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,874.93 पर बंद हुआ।

वहीं कारोबार के दौरान एक समय यह 300.12 अंक यानी 0.46 प्रतिशत गिरकर 63,812.53 पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मानक सूचकांक निफ्टी 61.30 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,079.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में प्रमुख रूप से गिरावट दर्ज की गई।

दूसरी तरफ टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, नेस्ले और पावर ग्रिड के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए।

बता दें इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत चढ़कर 88.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,761.86 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

Also Read: Gold Silver Price Today: करवाचौथ से पहले गिरे सोने-चांदी के दाम, जानिए आज के रेट्स

Get real time updates directly on you device, subscribe now.