Czech Republic : प्राग यूनिवर्सिटी में मास शूटिंग, हमलावर सहित 15 लोगों की हुई मौत

Czech Republic News : चेक गणराज्य की राजधानी प्राग में गुरुवार को मास शूटिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक हथियारबंद व्यक्ति ने विश्वविद्यालय की इमारत में गोलीबारी की, वहीं इस गोलीबारी में 15 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और शहर की बचाव सेवा ने यह जानकारी दी, प्राग पुलिस प्रमुख मार्टिन वोंद्रासेक ने कहा कि गोलीबारी चार्ल्स विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग की इमारत में हुई और हमलावर एक छात्र था।

हमलावर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया पुलिस ने जेन पलाच चौराहे पर वल्तावा नदी के पास स्थित इमारत में हुई गोलीबारी के संभावित मकसद और पीड़ितों के बारे में कोई विवरण नहीं दिया। चेक गणराज्य के गृह मंत्री विट राकुसन ने कहा कि जांचकर्ताओं को हमलावर के किसी चरमपंथी विचारधारा या समूह से जुड़े होने का संदेह नहीं है।

विश्वविद्यालय के निकट स्थित रुडोल्फिनम गैलरी के निदेशक पावेल नेडोमा ने कहा कि उन्होंने खिड़की से एक व्यक्ति को इमारत की बालकनी पर खड़े होकर बंदूक से गोली चलाते देखा।

राष्ट्रपति पेट्र पावेल ने कहा कि जो कुछ हुआ उससे वह “स्तब्ध” हैं और उन्होंने पीड़ितों के रिश्तेदारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। पुलिस के अनुसार बंदूकधारी की उम्र 24 साल थी। वो प्राग से 21 किलोमीटर गांव का रहने वाला था। घटना से पहले संदिग्ध के पिता का शव दिन में ही बरामद हुआ था।

Also Read : Pakistan : पेशावर में आतंकवादी हमला, 6 मजदूरों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.