Pakistan : इमरान खान को मिला एक और झटका, तोशाखाना मामले में सामने आई रिपोर्ट, सात घड़ियां बेचने का आरोप

Pakistan News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक और झटका लगा है, जहां तोशखाना मामले मेंअब एक नया मोड़ सामने आया है। बता दें जांच में सामने आया कि इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने अवैध रूप से तोशाखाना की सात घड़ियां बेचीं, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी बुशरी बीबी पर तोशाखाना मामले में पिछले साल एक्शन लिया गया।

दुनिया के ज्यादातर देशों में यह नियम है कि वहां के प्रमुख नेताओं को जो भी तोहफे दूसरे देशों से मिलते हैं, उसे सरकारी खजाने (जिसे पाकिस्तान में तोशाखाना कहते हैं) में जमा कराया जाता है, ऐसा करना जरूरी होता है लेकिन इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसमें कई तरह के भ्रष्टाचार के आरोप उन पर लगे हैं।

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो की एक नई जांच रिपोर्ट सामने आई है, जिससे पता चला है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान, जिन्हें तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया गया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में सामने आया है कि अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान इमरान खान ने तोशाखाना से जुड़ी सात घड़ियां “अवैध रूप से” हासिल की और बेची थी।

पूर्व प्रधान मंत्री के खिलाफ तोशाखाना में भ्रष्ट्राचार के कथित नए मामले में 10 महंगे उपहारों को संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट किए बिना और उन्हें तोशाखाना में जमा किए बिना रखने और बेचने का आरोप शामिल है। पाकिस्तान के कानूनों के अनुसार किसी भी राज्य के प्रमुख, फर्स्ट लेडी या राष्ट्रपति ने अगर पाकिस्तान के किसी प्रमुख को तोहफा दिया है और उस तोहफें की कीमत 30 हजार रुपये से ज्यादा है तो उसको तोशाखाना में जमा कराना होता है।

Also Read : Blue Residency Visa : UAE में लांच हुआ 10 वर्षीय यह वीजा, जानिए कैसे करे आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.