DA Hike : 4 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी को मिली मंजूरी, सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा

DA Hike : केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है, जहां मोदी सरकार की ओर से कैबिनेट मीटिंग में डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है। यह डीए बढ़ोतरी 1 जनवरी,2024 से लागू होगी और इस सीधा फायदा केंद्र और मौजूदा कर्मचारियों और पेंशनधारकों को होगा।

वहीं इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का कुल डीए बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है, जोकि पहले 46 प्रतिशत था। वहीं यह इजाफा 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है।

बता दें आखिरी बार डीए में बढ़ोतरी अक्टूबर 2023 में सरकार द्वारा की गई थी, वहीं उस समय भी सरकार द्वारा 4 प्रतिशत ही डीए बढ़ाया गया था।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की ओर से बताया गया कि 4 प्रतिशत डीए में बढ़ोतरी से सरकार पर 12,868 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। सरकार द्वारा डीए के साथ डीआर को भी समान दर से बढ़ाया गया है। डीए मौजूदा समय में नौकरी करने वाले कर्मचारी को दिया जाता है, वहीं डीआर पेंशनधारियों को दिया जाता है।

Also Read : कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की हो रही बैठक, उम्मीदवारों का जल्द हो सकता है ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.