UP News : लोअर PCS एग्जाम हुआ स्थगित, छात्रों को करना होगा अब इंतजार

UP News : यूपी की लोअर PCS परीक्षा स्थगित कर दी गई है। जानकारी के अनुसार यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने एक नोटिस जारी कर संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) परीक्षा 2024 अज्ञात कारणों से स्थगित कर दिया है। वहीं जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होने वाले थे वह इस नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

वहीं राज्य की लोक सेवा आयोग ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। बता दें यूपीपीसीएस की लोअर पीसीएस परीक्षा 17 मार्च को होनी थी।

 

 

नोटिस के अनुसार विज्ञापन संख्या ए-1/ई-1/2024 दिनांक 01-01-2024 के तहत जारी की गई सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के संदर्भ में सूचित किया जाता है कि आयोग परीक्षा 17 मार्च को आयोजित करने वाली थी, उक्त परीक्षा किन्हीं कारणवश स्थगित की जा रही है।

वहीं नोटिस में यह भी कहा कि यूपी लोअर पीसीएस की परीक्षा जुलाई माह में हो सकती है, आयोग इसकी जानकारी समय आने पर खुद देगा। बता दें यूपीपीएससी पीसीएस 2024 प्रीलिम्स परीक्षा में दो पेपर होंगे, सामान्य अध्ययन पेपर 1 और पेपर 2। ये परीक्षा 200 नंबर के लिए आयोजित की जाएगी।

परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी जो ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। दोनों पेपरों में ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय प्रश्न होगे।

Also Read : मंत्री असीम अरुण की अखिलेश यादव को चुनौती, बोले- खुद पर भरोसा है तो कन्नौज से लड़े चुनाव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.