दंडवत यात्रा का समापन, नशा और बलि प्रथा के खिलाफ बुलंद हुई आवाज़

कानपुर: नशा और धर्म के नाम पर बलि प्रथा के विरोध में सरसैया घाट से निकाली गई दंडवत यात्रा का शनिवार को समापन हुआ। ‘बलि प्रथा बंद करें’ नारे के साथ करौली शंकर महादेव के शिष्यों द्वारा निकाली गई दंडवत यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई शनिवार को आश्रम पहुंची।

दंडवत यात्रा का समापन, नशा और बलि प्रथा के खिलाफ बुलंद हुई आवाज़

दंडवत यात्रा का समापन, नशा और बलि प्रथा के खिलाफ बुलंद हुई आवाज़

बता दें की इस पांच दिवसीय यात्रा की शुरुआत सरसैया घाट से हुई थी। चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने इस यात्रा में हिस्सा लिया। शनिवार को झमाझम बारिश में भीगते हुए श्रद्धालु दंडवत यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान हर- हर महादेव का उद्घोष होता रहा। यात्रा शुरू हुई तो श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपडा, महिला अध्यक्षा मीना द्विवेदी, विनय वर्मा, दुर्गेश मनी त्रिपाठी, आयुष द्विवेदी, मनोज तिवारी, पवन तिवारी, प्रकाश श्रीवास्तव, रमेश बाजपेई आदि मौजूद रहे।

दंडवत यात्रा का समापन, नशा और बलि प्रथा के खिलाफ बुलंद हुई आवाज़

Get real time updates directly on you device, subscribe now.