WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत से टीम इंडिया को हुआ बड़ा फायदा, टॉप पर पहुंची युवा ब्रिगेड

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में कंगारुओं ने शानदार जीत दर्ज की है. वहीं, इस जीत का उतना फायदा ऑस्ट्रेलिया को नहीं, हुआ जितना टीम इंडिया को हो गया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियन टीम ने न्यूज़ीलैंड को पहले टेस्ट में 172 रनों से शिकस्त दी है.

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फायदा पहुंचा है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद टीम इंडिया टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है. बता दें कि भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है.

…और पहुंच गई नंबर वन पर

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ का पांचवां और आखिरी मुकाबला 8 मार्च से धर्मशाला में खेलना है, लेकिन उससे पहले ही रोहित ब्रिगेड को नंबर वन की पोज़ीशन मिल गई. न्यूज़ीलैंड को हराने वाली ऑस्ट्रेलिया 59.09 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है, जबकि हारने वाली न्यूज़ीलैंड 60.00 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, टीम इंडिया 64.58 जीत प्रतिशत के साथ नंबर वन पर पहुंच गई है.

Also Read: Glenn Phillips World Record: पहले चलाया बल्ला बाद में स्पिन में फंसाया, 16 साल बाद फिलिप्स ने रच दिया इतिहास

बता दें कि भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के च्रक में अब तक 8 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 5 में जीत दर्ज की, 2 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म करवाया है. वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद न्यूज़ीलैंड ने 5 मुकाबले खेले है, जिसमें उन्होंने 3 में जीत दर्ज की और 2 गंवाए हैं. आगे बढ़ते हुए तीसरे नंबर की ऑस्ट्रेलिया ने 11 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 7 जीते, 3 गंवाए और 1 ड्रॉ पर खत्म करवाया. लिस्ट में आगे बढ़ते हुए बांग्लादेश 50.00 प्रतिशत जीत के साथ चौथे और पाकिस्तान 36.66 प्रतिशत जीत के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.