ब्लड शुगर का खतरनाक लेवल कई अंगों को पहुंचाता है नुकसान, जानिए डायबिटीज के लक्षण

संदेश वाहक न्यूज डेस्क। डायबिटीज की बीमारी में मरीज के बल्ड शुगर का लेवल बढऩे लगता है। जिसके बारे में कई बार देर से पता चलने पर मरीज की मौत हो जाती है। अगर आप भी डायबिटीज के मरीज हैं तो हाई ब्लड शुगर के इन लक्षणों को अनदेखा न करें।

डायबिटीज को साइलेंट किलर भी कहा जाता है। जब ब्लड शुगर का लेवल बढऩा शुरू होता है तो मरीज को इसके बारे में बिल्कुल भी पता नहीं चल पाता हैा। हालांकि शुगर की बीमारी होने पर इसके लक्षण जरूर दिखना शुरू हो सकता है। जिसके कारण शुरूआत में ही इसे कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। कई हेल्थ रिपोट्र्स के अनुसार, डायबिटिक मरीजों के मामले में भारत दुनिया का दूसरा बड़ा देश है। अगर इस बीमारी को कंट्रोल नहीं किया गया तो डायबिटीज के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता है। इसलिए लोगों में डायबिटीज के के बारे में पूरी जागरुकता रखनी चाहिए।

हाई ब्लड शुगर के लक्षण:

सीडीसी के मुताबिक जब डायबिटीज होती है तो अत्यधिक प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, बहुत भूख लगना, हाथ-पैर सुन्न होना, बिना वजह वजन घटना, थकान लगना, ड्राई स्किन और त्वचा पर इंफेक्शन आदि के लक्षण नजर आने लगते हैं।

डायबिटीज के आखिरी लक्षण:

डायबिटीज को यदि समय पर कंट्रोल नहीं किया जाए तो यह नसों को खराब कर देती है। जिसके कारण आंख, पैर, दिल, किडनी, नसों आदि अंग खराब होने लगते हैं। बता दें कि यह बीमारी की आखिरी स्टेज होती है। आखिरी स्टेज होने पर व्यक्ति में यह लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

आंख खराब होना:

एनएचएस के मुताबिक हाई शुगर के कारण आंख खराब हो जाती है। इसे डायबिटिक रेटिनोपैथी कहा जाता है। इस दौरान आंख की रोशनी या तो धीरे-धीरे कम होने लगती है या फिर व्यक्ति को धुंधला दिखाई देने लगता है। इसके अलावा आंखों के आगे अलग-अलग आकृतियां नजर आने लगती हैं। दिल को नुकसान, सांस फूलना, थकान सिर घूमना, असामान्य धडक़न, पैरों व टखनों में सूजन, छाती में दर्द आदि भी लक्षण हैं।

किडनी खराब होना:

ब्लड प्रेशर कंट्रोल ना रहना पेशाब में प्रोटीन की मात्रा, पैर, टखने, हाथ व आंख पर सूजन, बार-बार पेशाब आना, भूख ना लगना, जी मिचलाना या उल्टी, लगातार खुजली रहना?,

नसें खराब होने के लक्षण:

एनआईडीडीके के मुताबिक जब डायबिटीज अधिक बढऩे पर नसें खराब होने लगती हैं तो इसे डायबिटिक न्यूरोपैथी कहते हैं। हालांकि इसके लक्षण इस पर निर्भर करते हैं कि कौन से हिस्से की नसें खराब हुई हैं। जैसे पैरों की नसें जब खराब होती हैं तो पैरों में दर्द, जलन और सुन्नपन आदि के संकेत मिलने लगते हैं।

यह भी पढ़ें :- फूड प्वाइजनिंग से 70 छात्राएं बीमार, मामले को दबाने में जुटा बीबीडी यूनिवर्सिटी प्रशासन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.