दासुन शनाका छोड़ सकते हैं श्रीलंका की कप्तानी, टीम में खलबली

Sandesh Wahak Digital Desk : एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद बदलाव की हवा पाकिस्तान को लेकर बह रही थी। वहीं अब लगता है असर श्रीलंका क्रिकेट पर ज्यादा हुआ है, जी हां, ऐसी खबरें आ रही हैं कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। जानकारी के अनुसार कुछ देर में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इसे लेकर एक बैठक करने वाला है, जिसमें दासुन शनाका के कप्तानी से हटाए जाने पर मुहर लगेगी।

बता दें कि एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत से करारी हार के बाद शनाका की काफी आलोचना हुई थी, वहीं क्लाउडी कंडीशन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के उनके फैसले पर सवाल उठे थे, जिसके बाद से ही उनकी कप्तानी पर तलवार लटक रही थी। इसकी वजह है कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड इतना बड़ा फैसला लेने जा रहा है, वैसे शनाका उतने खराब कप्तान हैं नहीं, जितनी उनको कीमत चुकानी पड़ रही है।

वो हालात जिसमें उन्होंने श्रीलंका टीम की बागडोर संभाली थी, इन तमाम पहलुओं पर बात करेंगे लेकिन उससे पहले ये जानना जरूरी है कि अब श्रीलंकाई टीम का कप्तान कौन होगा? वनडे वर्ल्ड कप में शनाका की जगह कौन श्रीलंकाई टीम की कमान संभालता दिखेगा? बात कुछ हद तक जायज है कि उनका हालिया फॉर्म ज्यादा ठीक नहीं।

भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल में मिली सिर्फ एक हार के चलते उनकी कप्तानी को खराब नहीं कहा जा सकता, वहीं ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड उन्हें कप्तानी से हटाए जाने के फैसले पर क्यों पहुंचा है, ये थोड़ा समझ से परे है।

Also Read: चेतेश्वर पुजारा एक मैच के लिए हुए सस्पेंड, यह है वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.