चेतेश्वर पुजारा एक मैच के लिए हुए सस्पेंड, यह है वजह

Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जहाँ वह ससेक्स टीम के कप्तान हैं। वहीं अब पुजारा के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। काउंटी चैंपियनशिप में उन्हें एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और इसकी बड़ी वजह सामने आई है। बता दें ससेक्स ने तीन खिलाड़ियों को चयन के लिए उपलब्ध नहीं माना है, ससेक्स की टीम को एक ही सीजन में 4 पेनल्टी मिली थीं।

जैक कार्सन, टॉम हैन्स और एरी कारवेलस ने खराब व्यवहार किया था। इन तीनों खिलाड़ियों को अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं माना है। वहीं 4 पेनल्टी की वजह से ही ससेक्स के 12 अंक काट दिए गए और कप्तान चेतेश्वर पुजारा पर एक मैच का बैन लग गया है। जहाँ अब ससेक्टस की टीम काउंटी चैंपियनशिप के अगले मैच में डर्बीशायर के खिलाफ पुजारा के बिना खेलेगी।

बता दें ससेक्स ने पहले शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अब वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं और दूसरे स्थान पर मौजूद वॉर्सेस्टरशायर से 30 अंक पीछे हैं। सीजन में अभी ससेक्स के दो गेम बाकी हैं।

इंग्लैंड लायंस के 22 साल के ऑफ स्पिनर जैक कार्सन से अंपायरों ने लीसेस्टरशायर की चौथी पारी में 499 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बात की थी, जब वह बेन कॉक्स को चकमा देने की कोशिश कर रहे थे, जबकि बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन पूरा कर रहा था। फिर उनकी अंपायर्स से कुछ बात हुई।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल करेंगे कप्तानी, आर अश्विन की हुई टीम में वापसी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.