Aligarh Crime: दहेज लोभियों ने कर दी बहू की हत्या, कार और 5 लाख रुपये के लिए करते थे प्रताड़ित
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के अलीगढ़ से दहेज के लिए हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के गोंडा क्षेत्र के मजूपुर गांव में अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपये और कार न मिलने पर शनिवार को ससुरालियों ने विवाहिता को मार डाला. मृतका के पिता ने आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इस घटना की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजयकांत शर्मा पुलिस बल के साथ गांव पहुंच गए. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरा मामला
थाना सासनीगेट के मोहल्ला गंभीरपुरा निवासी भगवान स्वरूप शर्मा ने बताया कि बेटी मानसी तिवारी की शादी गोंडा के मजूपुर गांव निवासी रूपेश तिवारी पुत्र भूदेव तिवारी के साथ जुलाई, 2021 में हुई थी. शादी में संपूर्ण दान दहेज दिया गया था. शादी के बाद से ही मानसी को अतिरिक्त दहेज के रूप में 5 लाख रुपये और कार के लिए पति रूपेश तिवारी, सास पुष्पा देवी, जेठ लोकेश तिवारी व मुकेश तिवारी, ननद अलका द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा.
मांग पूरी ना होने पर दो माह पहले ससुराली मानसी को मायके में छोड़ गए. मंगलवार को रिश्तेदारों ने समझौता कराया, तो मानसी को ससुराल भेज दिया गया. ससुराल के लोगों ने फिर से उसकी पिटाई की तथा अतिरिक्त दहेज की मांग की.
जिस पर शुक्रवार को उसके माता-पिता मजूपुर पहुंचे तथा मांग पूरी करने को समय मांगा और घर वापस लौट गए. पिता ने आरोप लगाया है कि शनिवार की सुबह सभी आरोपियों ने मिलकर मानसी की हत्या कर दी. इस मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.