UP Politics : पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत अर्जी पर फैसला हुआ सुरक्षित, जल्द आएगा फैसला

 UP Politics : नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल का अपहरण कराने, रंगदारी मांगने, गालियां और धमकी देने के आरोपी जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में चली सुनवाई गुरुवार को पूरी हो गई। वहीं मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की एकल पीठ ने सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है, वहीं उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक फैसला आ जाएगा।

गौरतलब है कि अपहरण मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जौनपुर की विशेष अदालत से मिली सात साल की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दाखिल कर अंतिम फैसला आने तक सजा पर रोक लगाए जाने और जमानत पर जेल से रिहा किए जाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

सात साल की सजा के कारण उनका राजनैतिक भविष्य अधर में है। फैसला पक्ष में आया तो संभव है कि वह खुद चुनावी अखाड़े में ताल ठोकें। वहीं उनके जेल में रहने के दौरान बहुजन समाज पार्टी ने उनकी पत्नी श्रीकला सिंह को जौनपुर सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया है लेकिन खुद धनंजय सिंह तब तक चुनाव नही लड़ सकते जब तक हाईकोर्ट इनकी सजा को निलंबित करने का आदेश न दे दे।

Also Read : BSP Candidate List: बसपा की जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, रायबरेली से इनको बनाया प्रत्याशी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.