इतने बड़े लोकतंत्र में कैसे हो रहा है चुनाव, समझने के लिए भारत आया श्रीलंका और फिलीपींस के डेलिगेशन

Sri Lanka and Philippines Delegation In India : भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव की प्रणाली को समझने के लिए आए श्रीलंका और फिलीपींस के डेलिगेशन ने निर्वाचन कार्यप्रणाली की सराहना की. पांच मई से भोपाल आए फिलीपींस और श्रीलंका के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दल ने निर्वाचन सदन भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से मुलाकात की.

इंटरनेशनल डेलीगेशन ने 5 से 7 मई तक निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया का अनुभव शेयर करते हुए कहा कि महात्मा गांधीजी के देश में लोकतंत्र यहां के लोगों के दिलों में जिंदा है. भारतीय चुनाव को एक पर्व की तरह मनाते हैं. हमने ऐसा उत्सवपूर्ण चुनाव कभी नहीं देखा.

अपने देश में भी लागू करेंगे भारत जैसी व्यवस्था

प्रतिनिधिमंडल ने आगे कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यहां के हर मतदाता की आस्था और उसकी अभिव्यक्ति अभिभूत कर देने वाली है. हमने तीन दिनों में बहुत कुछ देखा, समझा और सीखा. इस आनंदपूर्ण चुनाव प्रणाली से हमें प्रेरणा मिली है. हम अपने देश में भारतीय निर्वाचन व्यवस्था की सभी अच्छी व्यवस्थाओं को लागू करने की अनुशंसा करेंगे.

चुनावी प्रक्रिया से विदेशी मेहमान हुए प्रभावित

श्रीलंका के प्रेसीडेंशियल कमीशन ऑफ इन्क्वायरी टू मेक रिकमंडेशन्स फॉर इलेक्शन लॉ रिफाम्र्स के कमीशन मेम्बर सुंथारम अरूमैनायाहम ने कहा कि मतदान के दिन हमने देखा कि निर्वाचन में नियुक्त हर व्यक्ति बखूबी अपना काम कर रहा था. कोई भी दूसरे के काम में दखल नहीं दे रहा था. मतदाता बड़े धैर्य के साथ अपनी बारी के इंतजार में खड़े थे. सभी मतदान केन्द्रों में मतदान की शानदार व्यवस्थाएं थीं.

निर्वाचन पदाधिकारी को दी बधाई

कमीशन ऑन इलेक्शन्स की एसोसिएट कमिश्नर सोकोर्रो बी. इंटिंग ने कहा कि भारतीय निर्वाचन व्यवस्था एक समावेशी प्रक्रिया का पालन करते हुए मतदाताओं को उनकी सहभागिता के अवसर उपलब्ध कराती है. मतदाताओं को मतदान से जोडऩे की आपकी प्रणाली से हम अभिप्रेरित हैं. उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन को बधाई दी.

मेहमानों ने भारतीय चुनाव प्रणाली की तारीफ की

जस्टिस वीवेज प्रियसथ गेरार्ड डेप ने कहा कि भारतीय निर्वाचन प्रणाली की एक अच्छी तस्वीर हमेशा के लिये हमारे दिलों में अंकित हो गयी है. ईवीएम से वोट प्रणाली से हम चकित हैं. आप कितनी खूबी से ईवीएम से चुनाव करा लेते हैं. यहां हर मतदाता के पास उसका अपना पहचान पत्र है. इससे किसी भी मतदाता को मतदान करने में कोई कठिनाई नहीं आती. हम ऐसी ही समन्वित चुनाव प्रणाली की अनुशंसा अपने देश के लिये करेंगे.

 

Read Also : Sandeshkhali Case : पीड़ित महिलाओं ने लिया यू-टर्न, बोलीं- नहीं हुआ उत्पीड़न, सादे कागज पर कराए गए हस्ताक्षर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.