Indian Premier League: आईपीएल की सभी 10 टीमों के कौन हैं मालिक? और कप्तान को मिलती है कितनी सैलरी, जानें…

All IPL Teams Owners His Captain Salary: आईपीएल का खुमार लोगों के सर चढ़कर बोलता है. इस लीग में के प्रति जितना प्रशंसकों का प्यार है. उतना ही पैसा भी है. या यूँ कहें कि खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात होती है. तो क्यों न आज हम टीम के मालिक और कप्तान को मिलने वाली भारीभरकम सैलरी के बारे में बात करें, तो आइए शुरू करते हैं.

All IPL Teams Owners His Captain Salary

शुरुआत करते हैं दिल्ली से. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के मालिक का नाम पार्थ जिंदल है. पार्थ जिंदल GMR ग्रुप और JSW ग्रुप संभालते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की सैलरी 16 करोड़ रुपए है.

All IPL Teams Owners His Captain Salary

वहीं, पंजाब किंग्स के मालिक प्रीति जिंटा के अलावा नेस वाडिया, मोहित वर्मन और करण पाल है. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की सैलरी 8.25 करोड़ रुपए है.

All IPL Teams Owners His Captain Salary

जबकि मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी हैं. साथ ही मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑनर हैं. मुंबई इंडियंस अपने कप्तान हार्दिक पांड्या को सैलरी के तौर पर 15 करोड़ रुपए देती है.

RCB और KKR के कौन हैं मालिक?

All IPL Teams Owners His Captain Salary

शाहरुख खान के अलावा जूही चावला और जय मेहता कोलकाता नाइट राइडर्स की बागडोर संभालते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की सैलरी 12.25 करोड़ रुपए है.

All IPL Teams Owners His Captain Salary

वहीं, राजस्थान रॉयल्स के मालिक का नाम मनोज बदाले है. साथ ही मनोज बदाले ब्लेहम चाल्कोट के मालिक हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को सैलरी के तौर पर 14 करोड़ रुपए मिलते हैं.

All IPL Teams Owners His Captain Salary

पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के मालिक विजय माल्या थे. लेकिन अब इस टीम का जिम्मा यूनाइटेड स्पिरिट के जिम्मे है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की सैलरी 7 करोड़ रुपए है.

SRH और CSK के मालिक

All IPL Teams Owners His Captain Salary

सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्वामित्व सन ग्रुप के पास है. इस टीम के कप्तान पैट कमिंस की सैलरी 20.5 करोड़ रुपए है. आईपीएल ऑक्शन 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस पर भारी-भरकम राशि खर्च कर अपने साथ जोड़ा. आपको बता दें कि काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं.

All IPL Teams Owners His Captain Salary

जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के ओनर का नाम एन श्रीनिवासन है. साथ ही एन श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट कंपनी के मालिक हैं. इस टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की सैलरी 6 करोड़ रुपए है.

All IPL Teams Owners His Captain Salary

इसके अलावा गुजरात टाइटंस टीम सीवीसी कैपिटल पार्टनर कंपनी की है. वहीं, इस टीम ने हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल को अपना कप्तान बनाया. गुजरात टाइटंस अपने कप्तान को सैलरी के तौर पर 8 करोड़ रुपए देती है.

All IPL Teams Owners His Captain Salary

जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स के ऑनर डॉ. संजीव गोयनका हैं. साथ ही संजीव गोयनका आरपी संजीव गोयनका ग्रुप को लीड करते हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल की सैलरी 17 करोड़ रुपए है.

Also Read: Lowest T20 Score: क्रिकेट मैच बना मजाक, पूरी टीम 12 रन पर ढेर, 7 बल्लेबाज ‘जीरो’ पर पवेलियन लौटे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.