Arvind Kejriwal: AAP ने ईडी के छठे समन को भी बताया अवैध, केजरीवाल बोले- अदालत के फैसले का इंतजार

Sandesh Wahak Digital Desk : आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे।

पार्टी ने अपने राष्ट्रीय संयोजक को एजेंसी द्वारा जारी छठे समन को ‘अवैध’ करार दिया और कहा कि केजरीवाल को बार-बार समन भेजने के बजाय ईडी को अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

कई बार समन जारी करने के बाद भी केजरीवाल के पूछताछ में शामिल नहीं होने पर ईडी ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई है। अदालत ने केंद्रीय एजेंसी द्वारा दायर शिकायत के संबंध में केजरीवाल को शनिवार को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से राहत दे दी थी।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के अधिवक्ता द्वारा दायर आवेदन में कहा गया कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 फरवरी से शुरू हो गया है और मार्च के पहले सप्ताह तक चलेगा। इसमें कहा गया है कि वह 16 मार्च को सुनवाई की अगली तारीख पर व्यक्तिगत रूप से अदालत के समक्ष पेश होंगे।

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सीएम पर लगाया ये आरोप

आपको बता दें कि आबकारी घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर आरोप पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार जिक्र किया गया है। एजेंसी ने कहा है कि आरोपी (Arvind Kejriwal) खत्म हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 (Delhi Excise Policy 2021-22) की तैयारी के संबंध में उसके संपर्क में थे। चार्जशीट में ईडी दावा किया ‘आप ने अपने गोवा चुनाव अभियान में लगभग 45 करोड़ रुपये की अपराध की आय का इस्तेमाल किया था’।

उधर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) आबकारी घोटाले काे फर्जी करार देती रही है। आप का आरोप है कि इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) काे फर्जी तरीके से जेल में डाला हुआ है।

Also Read: Bengaluru Perfume Factory Fire : आग लगने से 3 मजदूर जिंदा जले, पांच घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.