Delhi Excise Case: अब बढ़ सकती हैं मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, सीबीआई की इस चार्जशीट में आया नाम

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को कथित आबकारी नीति घोटाला के मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया। सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और 58वें दिन आरोप पत्र दाखिल कर दिया, जिससे उन्हें स्वत: जमानत मिलने की संभावना नहीं रहेगी।

एजेंसी ने आरोप पत्र में हैदराबाद निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट बी बाबू गोरांतला, शराब कारोबारी अमनदीप सिंह ढल और एक अन्य व्यक्ति अर्जुन पांडेय को भी नामजद किया है। बता दें कि सीबीआई ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 201 और 420 लगाई है।

यहां विशेष सीबीआई अदालत में दाखिल आरोप पत्र में एजेंसी ने कहा कि व्यापक साजिश का पता लगाने और मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच को जारी रखा गया है। सीबीआई (CBI) ने पिछला आरोप पत्र 25 नवंबर, 2022 को दायर किया था। वहीं इस चार्जशीट में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बुच्ची बाबू, अर्जुन पांडेय और अमनदीप ढल के नाम सामने आये हैं। दूसरी ओर कोर्ट ने चार्जशीट के बिंदुओं पर बहस के लिए 12 मई की तारीख तय की है।

Also Read: मानहानि केस में राहत पाने के लिए गुजरात हाईकोर्ट पहुंचे Rahul Gandhi, जानिए क्या है इस मामले में नया मोड़

Get real time updates directly on you device, subscribe now.