Delhi: मुखर्जी नगर के ज्ञान बिल्डिंग में लगी आग, स्टूडेंट्स की जान पर आई आफत

दिल्ली (Delhi) के मुखर्जी नगर में स्थित ज्ञान बिल्डिंग में गुरुवार को आग लग गई। इस बिल्डिंग में कई कोचिंग सेंटर चलते हैं।

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली (Delhi) के मुखर्जी नगर में स्थित ज्ञान बिल्डिंग में गुरुवार को आग लग गई। इस बिल्डिंग में कई कोचिंग सेंटर चलते हैं और जिस समय आग लगी, उस समय इमारत में लगभग 300 से 400 स्टूडेंट्स की मौजूदगी बताई जा रही है। आग लगने के बाद इमारत में धुंआ उठने लगा। इसके बाद छात्रों में अफरा तफरी मच गई। छात्रों ने जान बचान के लिए इमारत से रस्सियों के सहारे कूदना शुरू कर दिया। इस दौरान चार छात्रों को चोटें भी आई हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, आग करीब 11.45-11.50 बजे लगी थी। यह आग इमारत की तीसरी मंजिल में एक बिजली के मीटर में आग लगी थी। आग बड़ी नहीं थी, लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए और बिल्डिंग से पीछे के रास्ते से उतरने लगे। छात्र रस्सी के सहारे इमारत से नीचे उतरे। ये रस्सी छात्रों को नीचे मौजूद लोगों ने फेंकी थी। इसके बाद लोगों ने गद्दे भी बिछा दिए थे। इन पर ही छात्र बिल्डिंग से कूदे।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे आग लगने के बाद कोचिंग में अफरा तफरी मच गई। छात्रों को अपनी जान बचाने के लिए रस्सियों के सहारे कूदना पड़ा। वहीं दमकल विभाग ने भी मौके पर पहुंचकर छात्रों को रेस्क्यू किया और बताया कि सभी छात्र सुरक्षित हैं।

पुलिस के अनुसार, बिजली के मीटर में आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में धुआं उठ गया। धुआं उठने के बाद कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे छात्र पैनिक हो गए और नीचे भागने के लिए बिल्डिंग की खिड़की से बाहर रस्सी के जरिए कूदने लगे।

Also Read: गुजरात तट के समीप पहुंचने वाला है चक्रवात बिपारजॉय, 74 हजार लोगों को निकाला गया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.