Delhi Liquor Scam Case: कोर्ट ने संजय सिंह को 10 अक्टूबर तक रिमांड पर भेजा

Sanjay Singh Arrest: दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बीते बुधवार को गिरफ्तार किया था. रातभर उन्हें ईडी के हेडक्वार्टर में रखने के बाद दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है. कोर्ट ने दिल्ली की आबकारी नीति या शराब घोटाला मामले में संजय सिंह को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. वो 10 अक्टूबर तक रिमांड पर रहेंगे.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से पूछा कि जब संजय सिंह के खिलाफ आपके पास पुख्ता सबूत थे, तो फिर गिरफ्तारी में इतना समय क्यों लगाया? साथ ही पूछा कि पैसों के जिस लेनदेन की बात आप (ईडी) कर रहे हैं, तो मामला तो काफी पुराना है, फिर गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों? वहीं जब ईडी ने संजय सिंह की 10 दिन की कस्टडी मांगी तो कोर्ट ने ईडी से पूछा कि संजय सिंह का फोन आपके पास जब्त है, तो कस्टडी क्यों चाहिए?

कोर्ट में ईडी ने कहा कि इस मामले में बयान अभी दर्ज हुए हैं. दिनेश अरोड़ा के कर्मचारी ने बताया कि उसने 2 करोड़ रुपए संजय सिंह के घर दिए थे. इसके अलावा 1 करोड़ इंडो स्प्रिट के ऑफिस से लेकर भी संजय सिंह के घर दिए थे. कल (4 अक्टूबर) जो सर्च हुई, उसमें डिजिटल एविडेंस मिला है. उसको लेकर कन्फ्रंट करना है. साथ ही ईडी ने कहा कि संजय सिंह का फोन हमने जब्त कर लिया है. इसमें कुछ कॉन्टैक्ट नंबर मिले हैं. हमें कुछ कन्फ्रंट कराना है.

इसके बाद कोर्ट ने पूछा कि फोन तो आपने ले ही लिया है. सीडीआर निकाल ही लेंगे, तो उसमें क्या कन्फ्रंट (आमना-सामना) करेंगे. ईडी ने कहा कि तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने कहा कि हमने 10 दिन की कस्टडी मांगी है, लेकिन बाद में कहा कि 7 दिन भी देंगे तो मंजूर है.

ईडी ने कोर्ट को बताया कि दिनेश अरोड़ा ने कहा कि सजंय सिंह प्रभावशाली व्यक्ति हैं. इसलिए पहले उनका नाम नहीं लिया था. विजय नायर ने उसको धमकी भी दी थी. अभी दो और ऐसे लोग हैं, जिनका नाम उसने नहीं लिया है.

 

Also Read: ‘कोई चिंता नहीं करनी है’, संजय सिंह के पिता को गले लगाकर बोले RJD सांसद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.