शराब घोटाला मामला: सिसोदिया की जमानत याचिका पर 13 मई को सुनवाई, ED-CBI 4 दिन में दाखिल करें जवाब

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अभी राहत नहीं मिली है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 मई को है। दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी और सीबीआई के वकीलों को चार दिन में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।

तो वहीं ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। जिसका मनीष सिसोदिया के अधिवक्ता विवेक जैन ने विरोध किया। विवेक जैन ने कहा कि जांच एजेंसीज एक साल से अधिक समय से इसकी जांच कर रहे हैं। उच्चतम न्यायाल के सामने उन्होंने कहा हम 6 महीने के अंदर ट्रायल खत्म कर देंगे। ट्रायल कोर्ट के समक्ष जमानत याचिका को कई बार स्थगित भी किया गया था।

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा ने कहा कि ‘मैं ED को केवल 4 दिन का समय दे रहा हूं। मैं मामले को सोमवार 13 मई के लिए रख रहा हूं। जमानत याचिका की सुनवाई अब 13 मई को करेंगे’।

बता दें कि मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को CBI ने करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद ED ने भी उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल तिहाड़ जेल में हैं। 7 मई 2024 को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ाई गई है।

16 हाईप्रोफाइल लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में अब तक 16 हाई प्रोफाइल लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसी केस में सिसोदिया के अलावा दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और BRS नेता के. कविता भी न्यायिक हिरासत में हैं। AAP नेता संजय सिंह भी इसी मामले में जेल में थे। हालांकि, फिलहाल वे बेल पर बाहर हैं।

Also Read: तीसरे चरण के चुनाव के बाद कांग्रेस और विपक्ष गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया : PM मोदी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.