Delhi Liquor Scam : सीएम केजरीवाल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जहां ईडी की जांच आरोपी बीआरएस एमएलसी के.कविता के साथ केजरीवाल का नाम भी जुड़ गया है।

वहीं ईडी के मुताबिक जांच में खुलासा हुआ है कि नई आबकारी नीति से लाभ उठाने के लिए के.कविता ने आम आदमी पार्टी के नेताओं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश रची।

वहीं नई आबकारी नीति से निजी लाभ पाने की एवज में आप नेताओं तक 100 करोड़ रुपये पहुंचाये गए। सूत्रों ने बताया कि ईडी की जांच में यह भी पता चला कि साजिश के तहत नई शराब नीति में होलसेलर्स के जरिये लगातार रिश्वत का पैसा आप पार्टी तक पहुंचाया जाता रहा। वहीं साजिश के तहत साउथ लॉबी द्वारा एडवांस में करोडों रुपये की रिश्वत दी गयी, शराब पर प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाकर वसूलना और इस नीति से दोगुना मुनाफा कमाना इसका उदेश्य यह था।

बता दें कि ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में 15 मार्च को तेलंगाना विधान परिषद की एमएलसी के कविता को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने कविता को 23 मार्च तक ईडी हिरासत में पूछताछ के लिए भेज दिया था। अब तक ईडी ने दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई और अन्य स्थानों सहित देश भर में 245 स्थानों पर तलाशी ली है।

Also Read : पीएम मोदी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की हुई शिकायत, टीएमसी सांसद ने EC को लिखा पत्र

Get real time updates directly on you device, subscribe now.