2024 Lok Sabha Elections: बीजेपी ने फाइनल किए प्रत्याशी, जल्द ही होगी आधिकारिक घोषणा

2024 Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी की बीते दिन दिल्ली में एक बड़ी बैठक हुई. कोर कमेटी की इस बैठक में 25 सीटों पर उम्मीदवार के चयन पर मंथन हुआ. सूत्रों के मुताबिक़ बाराबंकी में उपेंद्र रावत के स्थान पर नया चेहरा उतारने की सहमति बनी है. बता दें की उपेंद्र रावत का कथित वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने टिकट की वापसी की थी. वहीँ, सूत्रों ने यह भी बताया है की एनडीए की सहयोगी अपना दल (एस) को उनकी पुरानी सीट मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज ही दी जाएगी.

पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों को टिकट देने की चर्चा हुई. कोर कमेटी की बैठक में मेनका गांधी और वरुण गांधी को चुनाव लड़ाने की भी चर्चा हुई. खबर है की दोनों में से एक को ही पार्टी टिकट देगी. खबर है की पार्टी, मेनका को सुल्तानपुर से उतारने की योजना बना रही है. वहीँ, पीलीभीत से जितिन प्रसाद या केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा व बरेली से संतोष गंगवार के स्थान पर महापौर उमेश गौतम और हरिशंकर गंगवार के नाम पर विचार किया गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.