Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Liquor Scam:दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज भी राहत नहीं मिली। दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है। राउज एवन्यू कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई अब 18 अप्रैल को होगी। कोर्ट ने ED से यह बताने के लिए कहा अब तक एक एक आरोपी द्वारा दस्तावेज़ों की जांच के लिए कितना समय लिया गया।

इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से अपनी विधानसभा पटपड़गंज की जनता के नाम एक पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने कहा कि वह जल्द ही जेल से बाहर आएंगे। सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा कि पिछले एक साल में सबकी याद आई, सभी लोगों ने पूरी ईमानदारी के साथ मिलकर काम किया। पत्र में उन्होंने लिखा कि जैसे आदाजी के समय सभी ने लड़ाई लड़ी, उसी तरह से हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.