Delhi Liquor Scam : सीएम केजरीवाल को फिर झटका, डॉक्टर से परामर्श की मांग हुई खारिज

Delhi Liquor Scam : जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है, जहां निजी डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कंसल्टेशन की मांग वाली याचिका पर खारिज कर दी गई है, कोर्ट ने उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया है।

राउज एवेन्यू की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने केजरीवाल को इंसुलिन देने या न देने के लिए तिहाड़ जेल को AIIMS के डॉक्टरों की देखरेख में मेडिकल बोर्ड का गठन करने का निर्देश दिया है, वहीं कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को जेल में स्पेशल कंसल्टेशन की जरूरत होती है तो तिहाड़ जेल के अधिकारी एम्स के निदेशक द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से परामर्श करेंगे।

वहीं गठित मेडिकल बोर्ड उनको इंसुलिन दिए जाने के बारे में निर्णय लेगा, जहां बोर्ड केजरीवाल के लिए डाइट और खाने का प्लान निर्धारित करेगा, वहीं उनको तिहाड़ जेल में घर का खाना जारी रहेगा। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक बयान जारी कर कहा कि केजरीवाल जी जेलर को चिट्ठी लिखकर नौटंकी कर रहे हैं कि शुगर लेवल ज्यादा है और इंसुलिन दी जाए।

ये सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जब वोट मांगने जा रहे हैं तो लोग उनको दौड़ रहे हैं, कह रहे हैं कि तुमने हमारे बच्चों को नशा परोसा है।

Also Read : Loksabha Election 2024 Voting : कम वोटिंग पर चुनाव आयोग न जताई चिंता, बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.