Deoria Case: अखिलेश यादव से नहीं मिला सत्यप्रकाश दुबे का बेटा, पूर्व सीएम ने बताई यह वजह

Akhilesh Yadav Deoria Visit: उत्तर प्रदेश के देवरिया कांड में 6 लोगों की हत्याओं के मामले में सियासत अब तेज होती दिख रही है, जहाँ सोमवार को पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव को उस वक्त मायूसी हाथ लगी जब नरसंहार में मारे गए सत्यप्रकाश दुबे के बेटे देवेश दुबे ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया।

देवेश दुबे ने कहा कि उन्हीं की सरकार में मेरे साथ इस तरह का अन्याय हुआ है, अब उनसे मिलकर अब कोई फायदा नहीं है। वहीं इस पर सपा मुखिया ने योगी सरकार का नाम लिए बिना बड़ा हमला बोला है और कहा कि कुछ नेता उन्हें मुझसे मिलने से रोक रहे हैं। आगे बोलते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, मुझे पता चला है कि पीड़ित परिवार मुझसे मिलना नहीं चाहता है, यह उस परिवार की भावना है।

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि ये भावना सत्यप्रकाश दुबे के बेटे देवेश दुबे की न हो, कुछ ऐसे नेता हैं तो उसे समझा रहे होंगे कि अखिलेश यादव से मत मिलना, उन्हें नीचा दिखा दो और उन्हें अपमानित कर दो।

हम हर किसी के दुख में शामिल होने आए हैं, वहीं अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला करते हुए बोला कि यूपी में एक मां और बेटी को जला दिया गया और उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया। आप उस परिवार से मिलने नहीं गए, सरकार को चाहिए था कि उस परिवार के बेटे से मिलते और उसे गले लगाते। मैं दोनों ही परिवार की आर्थिक मदद करूंगा।

Also Read: UP News: स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन में होगी 5 हजार की बढ़ोतरी, अभी प्रति माह मिलता है इतना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.