ओलंपिक में पहले भी खेला गया है Cricket, इस टीम ने जीता था मेडल

Olympics Games 2028: स्पोर्ट्स जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ क्रिकेट समेत कुल 5 नए खेलों को साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक गेम्स में शामिल किया गया। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब क्रिकेट ओलंपिक गेम्स (Olympic games) का हिस्सा बना है, इसके पहले भी एक बार क्रिकेट ओलंपिक में खेला जा चुका है।

बता दें ओलंपिक के पहले सीजन का आयोजन साल 1896 में किया गया था, एथेंस 1896 खेलों में क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की योजना थी लेकिन इसमें पर्याप्त भागीदारी नहीं हो पाई और इसलिए इसे रद्द कर दिया गया। वहीं इस खेल की शुरुआत चार साल बाद हुई, 1900 में, ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड और बेल्जियम को क्रिकेट में भाग लेने के लिए चुना गया था लेकिन बाद में नीदरलैंड और बेल्जियम ने अपना नाम वापस ले लिया।

वहीं इन दोनों को ओलंपिक (Olympic games) 1900 की मेजबानी नहीं दी गई थी। वहीं ग्रेट ब्रिटेन (आज के समय में इंग्लैंड) और फ्रांस के बीच खेले गए ओलंपिक मुकाबले को टेस्ट फॉर्मेट में खेला गया था, यह मुकाबला 2 दिन का टेस्ट मैच था। वहीं 19 और 20 अगस्त 1900 को खेले गए इस मुकाबले में टॉस नहीं हुआ था, ग्रेट ब्रिटेन ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और अपनी पहली पारी में 117 रन बनाए।

इसके बाद फ्रांस की टीम 78 रन पर ऑलआउट हो गई। ग्रेट ब्रिटेन के पास अब एक बड़ी लीड थी। अपनी इस लीड को दूसरी पारी में और भी बढ़ाया और 5 विकेट खोकर 145 रन पर पारी धोषित कर दिया। जहाँ उन्होंने फ्रांस को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन फ्रांस की टीम 26 पर ही ऑलआउट हो गई और ग्रेट ब्रिटेन ने इस मैच को जीत ओलंपिक के इकलौते गोल्ड मेडल को अपने नाम किया।

Also Read: ओलंपिक 2028 में बढ़ेगा रोमांच, क्रिकेट ने मारी एंट्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.