Detox Drink: बॉडी डीटॉक्स करने के ये 5 कारगर तरीके, बिना मेहनत साफ होगी शरीर की गंदगी

Detox Drink: आजकल की दौड़भाग भरी ज़िन्दगी में हेल्थ का ख्याल पीछे छूटता जा रहा है. दरअसल, आजकल जंक फूड खाना, मैदे से बनी चीजें, प्रोसेस्ड फूड्स और लो-फाइबर डाइट की वजह से शरीर को काफी नुकसान पहुंच रहा है.

इनकी वजह से शरीर में विषैले तत्व, केमिकल्स और प्रीजर्वेटिव्स जमा होने लगते हैं. इनकी वजह से शरीर अंदर से खोखला होता जाता है. सुबह-सुबह खाली पेट चाय-कॉफी पीने से भी शरीर में टॉक्सिंस जमा होने लगते हैं. जिनकी वजह से बीमारियां दस्तक दे सकती हैं.

इनसे बचने के लिए बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन या बॉडी क्लिंज की मदद ले सकते हैं. ऐसा करने से शरीर में जमा सारी गंदगी झट से बाहर निकल जाती है. बॉडी डिटॉक्स करने के लिए सुबह उठने के बाद ये 5 काम करने चाहिए.

बॉडी डिटॉक्स के लिए सुबह-सुबह करें ये 5 काम

1- गुनगुना पानी पिएं

Detox Drink

सुबह शरीर को एनर्जी देने और बॉडी डिटॉक्स के लिए जब भी सोकर उठे तो गुनगुना पानी पिएं. इससे शरीर में जमा गंदगी और टॉक्सिंस बाहर आ जाता है. सुबह कम से एक से दो गिलास पानी पीना लाभदायक होता है.

2- नींबू पानी पिएं

Detox Drink

गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से स्वाद तो बढ़ता ही है साथ ही शरीर को हाइड्रेट करने में भी मदद मिलती है. इतना ही नहीं यह शरीर के टॉक्सिंस को बाहर निकाल फेंकता है. और गंदगी की अच्छी तरह सफाई करता है.

3- खाली पेट ग्रीन टी पीने से बचें

Detox Drink

सुबह सबसे पहले ग्रीन टी या हर्बल टी अगर पीते हैं, तो छोड़ दें. बॉडी डिटॉक्स करने के लिए गुनगुना पानी सबसे बेहतर है. इससे लिवर, किडनी, फेफड़े और हार्ट ही नहीं सभी ऑर्गन्स के लिए फायदेमंद होता है.

4- फाइबर से भरपूर चीजें खाएं

Detox Drink

शरीर में जमा गंदगी को साफ करने में फाइबर काफी मददगार हो सकता है. इसलिए खाने में फाइबर से भरपूर चीजों को शामिल करें. बीटरूट, ककड़ी, पुदीना और मूली जैसी सब्जियां खाएं. फल में सेब, संतरा या सीजनल फ्रूट्स खाना फायदेमंद होता है. इनमें मौजूद फाइबर मेटाबॉलिज्म बूस्ट कर शरीर को फायदा पहुंचाता है.

5- फास्टिंग करना फायदेमंद

Detox Drink

ट़ॉक्सिंस पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने के लिए दो मील्स में गैप रखना फायदेमंद हो सकता है. डाइटिशियन की सलाह लेकर दिन में जब भी खाना खाएं, तो 8 से 12 घंटे का गैप ले सकते हैं। हफ्ते में एक बार ऐसा करने से शरीर को काफी फायदा हो सकता है. इसके साथ ही रोजाना हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है.

Also Read: Health Benefits of Mung Beans: हरी मूंग दाल खाने के गजब फायदे, इस बीमारियों से मिलता है छुटकारा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.