‘बीजेपी का एजेंट मत बनो’, जब मंच पर फूटा सपा प्रत्याशी का गुस्सा, पुलिस को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी की मुरादाबाद लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रुचि वीरा पुलिस पर वालों को खुलेआम धमकी दे रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा के दौरान रुचि वीरा उस वक्त नाराज हो गई। जब उन्हें पता चला कि उनके समर्थकों को पुलिस वालों ने रोक लिया। इसके बाद रुचि वीरा ने अपना आपा खो दिया और मंच से सुरक्षा में लगी पुलिस को धमकी देने लगीं।

तुम मेरे वोटर्स को रोक नहीं पाओगे

वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘INDIA’ गठबंधन की उम्मीदवार रुचि वीरा मंच से कहती नजर आ रही है कि ‘पुलिस वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाने का काम कर रहे हैं, मैं कहना चाहती हूं कि पुलिस के अधिकारियों अपनी औकात में रहो, तुम मेरे वोटर्स को रोक नहीं पाओगे। तुम बीजेपी का एजेंट बनने का काम मत करो, दलाल बनने का काम मत करो’।

मंच से रुचि वीरा ने कहा कि ‘अरे लानत है, तुम्हारे ऊपर, तुम जनता के सेवक हो, तुम्हारी जिम्मेदारी न्याय की बात करना है। तुम अपनी नौकरी से वफादारी नहीं कर रहे हो। तुम देश के साथ वफादारी नहीं कर रहे हो। मेरे समर्थकों अपनी जगह पर डटे रहो, इन्हें मुहंतोड़ जवाब दो’।

आपको बता दें कि सपा ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को दिया है।

Also Read: माफिया को इस लायक छोड़ूंगा ही नहीं कि UP की सीमा क्रास कर पाएं : CM योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.