Dipa Karmakar wins Gold Medal: दीपा करमाकर ने रचा इतिहास, एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

Dipa Karmakar wins gold at Asian Gymnastics Championships: भारत की स्टार एथलीट दीपा करमाकर ने देश के लिए एक और बड़ा कमाल कर दिखाया है. इस टॉप भारतीय जिमनास्ट ने महिला वॉल्ट स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया. आपको बता दें कि एशियाई सीनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली जिमनास्ट बन गई.

Dipa Karmakar wins Gold Medal

दीपा करमाकर ने प्रतियोगिता के आखिरी दिन वॉल्ट फाइनल में 13.566 का औसत स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया. जबकि उत्तर कोरिया की किम सोन हयांग (13.466) और जो क्योंग ब्योल (12.966) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते.

Dipa Karmakar wins Gold Medal

बता दें कि रियो ओलंपिक 2016 में वॉल्ट फाइनल में चौथे स्थान पर रही दीपा करमाकर ने 2015 चरण में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. जबकि आशीष कुमार ने 2015 एशियाई चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत फ्लोर एक्सरसाइज में कांस्य पदक जीता था.

Dipa Karmakar wins Gold Medal

ख़ास बात ये है कि डोपिंग उल्लघंन के कारण 21 महीने के निलंबन के बाद पिछले साल वापसी करने वाली दीपा आगामी पेरिस ओलंपिक की दौड़ से बाहर हैं.

Also Read: IPL Final 2024 Awards: KKR को फाइनल जिताने वाले इन खिलाड़ियों पर हुई इनामों की बारिश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.