UP News : सपा विधायक रफीक अंसारी को किया गया गिरफ्तार, 100 NBW नोटिस के बाद भी पेश नहीं हुए थे

UP News : मेरठ शहर के सपा विधायक रफीक अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जहां गिरफ्तारी लखनऊ से मेरठ लौटते वक्त बाराबंकी में हुई। वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शाम तक पुलिस रफीक अंसारी को लेकर मेरठ पहुंचेगी। रफीक अंसारी हाईकोर्ट के 100 NBW (गैर जमानती वारंट) नोटिस के बाद भी अदालत में पेश नहीं हो रहे थे।

जानकारी के अनुसार लगातार नोटिस के बावजूद कोर्ट में पेश न होने पर विधायक की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे, पुलिस विधायक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी लेकिन वो लगातार अंडरग्राउंड थे। बता दें विधायक को पुराने मामले में हाईकोर्ट में पेश होना था लेकिन विधायक बार-बार कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे थे।

पेशी पर नहीं जा रहे थे। इसके बाद हाईकोर्ट ने विधायक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। 100 NBW नोटिस जारी होने के बाद भी अदालत में पेश नहीं होने वाले सपा विधायक की अरेस्टिंग के लिए पुलिस ने टीम गठित की थी। टीम लगातार विधायक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। मेरठ में विधायक के घर पर दबिश भी दी थी लेकिन विधायक नहीं मिल रहे थे।

Also Read : Sultanpur: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में 7 जून को होगी सुनवाई, अमित शाह से जुड़ा है मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.