Earthquake in Nepal : PM मोदी ने जताया शोक, बोले- हर संभव सहायता करेंगे

Earthquake in Nepal: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (4 नवंबर) को नेपाल पर आए भूकंप पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि नेपाल में भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान और क्षति से बहुत दुखी हूं.

भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को भी टैग किया. आपको बता दें कि नेपाल में शुक्रवार (3 नवंबर) को देर रात करीब 11:47 में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए.

इस भूकंप में अब तक 140 लोगों के मारे जाने की खबर है और करीब 1000 लोग के घायल होने का दावा किया जा रहा है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.