Ecuador : लाइव टीवी शो में घुसे नकाबपोश, एंकर पर तानी बंदूक, देश में अफरा तफरी का माहौल

Ecuador Emeregency : साउथ अमेरिका के देश इक्वाडोर में मंगलवार को हथियारों के साथ कुछ लोग इक्वाडोरियन टेलीविजन स्टेशन TC के लाइव ब्रॉडकास्ट में घुस गए, जहां उन्होंने एंकर पर बंदूक तान दी। वहीं इस दौरान लाइव शो में लोगों के चिल्लाने और गोलियां चलने की आवाजें भी सुनाई दीं।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इसके बाद देश के राष्ट्रपति डैनियल नाओबा ने 22 गैंग्स को आतंकी संगठन घोषित कर दिया। वहीं हमलावरों ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे और अपने चेहरे को मास्क से ढंक रखा था, जहां स्टूडियो में घुसते से ही उनमें से एक ने साथ में बम होने की सूचना दी।

वहीं नकाबपोशों ने नागरिकों और सिक्योरिटी फोर्स को मारने की भी धमकी दी। इसके साथ ही लाइव शो रुकने से पहले तक वो स्टूडियो में बंदूकें लहराते नजर आ रहे हैं, जहां उन्होंने लोगों के हाथ बांध दिए और उन्हें जमीन पर लेटा दिया।

इस दौरान वो कैमरे की तरफ देखते हुए पुलिस को न बुलाने की बात करते दिख रहे हैं, पुलिस ने इस मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Also Read : साउथ कोरिया में कुत्ते का मांस बेचने और खाने पर लगा बैन, सदियों पुरानी परंपरा हुई खत्म

Get real time updates directly on you device, subscribe now.