UP Nursing Officer Recruitment: नर्सिंग ऑफिसर पदों पर बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

UP Nursing Officer Recruitment : यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS) ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार UPUMS की आधिकारिक वेबसाइड upums.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार 14 मार्च 2024 तक नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer Recruitment) के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

इतने पदों पर होगी भर्तियां

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से संस्थान में कुल 535 नर्सिंग अधिकारी रिक्तियों को भरना है। पंजीकरण प्रक्रिया के समापन के बाद परीक्षा की तारीख संस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट की जाएगी।

आयु सीमा:

आवेदन करने के अभ्यार्थियों की उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट लागू है।

एजुकेशन क्वालीफिकेशन

इन पदों आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारतीय नर्सिंग परिषद/राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग/B.SC नर्सिंग, नर्सिंग/B.SC (पोस्ट-सर्टिफिकेट) में डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।

इस तरह करें आवेदन

  • UPUMS की आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज खुल जाएगा
  • फिर ‘नर्सिंग ऑफिसर भर्ती-CBT-2024’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करें।
  • चरण 1 रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा करें और आगे बढ़ें।
  • इसके बाद दस्तावेज अपलोड करें
  • शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें।

Also Read: Lucknow University: 16 विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज, चार हजार अभ्यर्थी होंगे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.