First Kissing Scene in Bollywood: पहली बार इस फिल्म में हुआ था किसिंग सीन, मच गया था बवाल

First Kissing Scene in Bollywood: बड़े पर्दे पर आजकल जितनी भी फिल्में रिलीज होती हैं, उनमें रोमांटिक सीन्स होना आम बात हो गई है। बॉलीवुड मूवीज और वेब सीरीज में लिपलॉक सीन्स तो दिखाए ही जाते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि फिल्मों में लिपलॉक (किसिंग) सीन्स की शुरुआत कब से हुई थी?

अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको लगेगा कि किसिंग सीन्स बीते 10 साल से ही फिल्मों में नजर आ रहे होंगे। मगर, आप यहां गलत सोच रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्‍योंकि बॉलीवुड में पहला किसिंग सीन (First Kissing Scene in Bollywood) सन् 1933 में आई फिल्म ‘कर्मा’ (Film Karma) में दिखाया गया था। ये छोटा-मोटा किसिंग सीन नहीं था, बल्कि लंबा सीन था, जिस कारण उस समय बहुत बवाल हो गया था।

First Kissing Scene in Bollywood

Bollywood First Kissing Scene से था हर कोई हैरान

जब भी किसिंग सीन्स की बात आती है तो फिल्‍म ‘कर्मा’ (Karma Movie Kissing Scene) का नाम जरूर आता है। इस फिल्म में हिमांशि राय और देविका रानी लीड रोल में नजर आए थे। ये दोनों ही उस समय इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार्स में से एक थे। इन कलाकारों को बड़े पर्दे पर किस करता देख, हर कोई चौंक गया था।

First Kissing Scene in Bollywood

फिल्म ‘कर्मा’ के किसिंग सीन की बात की जाए तो यह सीन ऐसा था कि एक्टर बेहोशी की हालत में था। एक्ट्रेस को उनको किस करके जगाना था। इस सीन में देविका ने हिमांशु को किस किया। ये सीन 4 मिनट से अधिक देर तक चला। इस सीन ने पहली फिल्म से ही लंबे समय तक का किसिंग सीन होने का रिकॉर्ड बना लिया था।

किसिंग सीन पर हो गया था बवाल | First Kissing Scene in Bollywood

इस फिल्‍म में हुए किसिंग सीन के कारण बहुत बवाल हो गया था। हिमांशु राय और देविका रानी की इस सीन को लेकर बहुत आलोचना भी हुई थी। दरअसल, उम्र के हिसाब से हिमांशु, देविका से 16 साल बड़े थे। इस कारण इसे लेकर अधिक बवाल हो रहा था। हालांकि, बाद में इस कपल ने शादी कर ली थी और आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था।

 

Also Read : Amar Singh Chamkila Teaser: टीजर में दिखी पंजाब के सुपरस्‍टार की झलक, OTT पर रिलीज होगी फिल्म

Get real time updates directly on you device, subscribe now.