रामलला के दर्शन के बाद चुनावी मैदान में उतरेंगे राहुल-प्रियंका, अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ना तय!

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 मई को होना है। ऐसे में सियासी हलचल तेज है। दूसरे चरण में केरल के वायनाड सीट पर मतदान होना है। इस सीट पर राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं। सूत्रों का कहना है कि पूरी संभावना है कि अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि सूत्रों ने ये भी कहा कि इन दोनों सीटों पर 30 अप्रैल से पहले औपचारिक घोषणा नहीं की जाएगी।

बता दें कि अमेठी और रायबरेली सीट पर 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली सीटों से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। कहा जा रहा है। इन सीटों पर उम्मीदवारी के ऐलान से पहले प्रियंका और राहुल अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं।

30 अप्रैल से पहले औपचारिक घोषणा नहीं

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इसकी पूरी संभावना है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा इन दोनों सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इन दोनों सीटों पर 30 अप्रैल से पहले औपचारिक घोषणा नहीं की जाएगी। कांग्रेस नेताओं ने भी इन दोनों सीटों पर राहुल और प्रियंका की संभावित उम्मीदवारी को लेकर कुछ नहीं कहा है।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता कहा कि अगर राहुल और प्रियंका इन सीटों से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला करते हैं। तो एक और तीन मई को इन सीटों पर नामांकन हो सकते हैं। बता दें कि यहां नामांकन की आखिरी तारीख तीन मई है।

अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर राहुल गांधी की टीम ने अमेठी में कैंप करना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी के नामांकन के लिएयूपी कांग्रेस की टीम को एक मई की संभावित डेट दी गई है।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस 1 मई को अमेठी में शक्ति प्रदर्शन करेगी। जानकारी के मुताबिक, 26 अप्रैल के चुनाव के बाद 27 अप्रैल को राहुल गांधी के अमेठी पहुंचने की संभावना है। वह एक मई को नामांकन कर सकते हैं। बता दें कि अमेठी और रायबरेली कांग्रेस की पारंपरिक सीटें रही हैं। राहुल गांधी दो बार अमेठी से लोकसभा सांसद रहे हैं। जबकि रायबरेली से वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी लगातार जीत का परचम लहराती रही है।

Also Read: ‘भाजपा ने झूठ का सहारा लेना शुरू किया’ कांग्रेस नेता बोले- ‘मोदी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.